आपकी अधिकार आपके द्वार “के तहत कटकमदाग के मसरातु पंचायत में लगाया गया जनता दरबार!

लोकेशन=हज़ारीबाग़,झारखंड

हजारीबाग ब्यूरो रोहित की रिपोर्ट

आपकी योजना – आपकी अधिकार आपके द्वार “के तहत कटकमदाग के मसरातु पंचायत में लगाया गया जनता दरबार!

आपकी योजना – आपकी अधिकार आपके द्वार “के तहत कटकमदाग के मसरातु पंचायत में लगाया गया जनता दरबार!
इस कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो! मुखिया ज्योति कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी , पंचायत समिति सदस्य रामदुलारी यादव,बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा, कुद पूर्व मुखिया धीरज कुमार व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से सुरुवात किये! जनता की भीड़ उमड़ी जनसैलाब,! जेएसएलपीएस के दीदियो ने अतिथियों को प्राकृतिक पत्तों के खुद निर्मित ताज पहना कर स्वागत किये! जेएसएलपीएस के दीदियो में 12 समूहों को सी सी एफ के तहत 25 लाख का चेक दिया गया!
सी आई एफ के तहत 9 समूहों को 4 लाख 50 हजार का चेक दिया गया!
गरीब असहाय लोगों के बिच ,150 कंबल का वितरण किया गया! दिव्यांगो सहित अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया!स्वास्थ्य केम्प में 20 लोगो ने कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज लिए!साथ ही 68 लोगो ने स्वास्थ्य जांच करवाये !मनरेगा के तहत नया जॉब कार्ड बनाय गया! विधवा, वृद्धा, एवं विकलांग पेंशन पेंशन ऑन द स्पॉट किया गया!राशन कार्ड सदस्य जोड़ने हेतु 18 आवेदन दिया गया! ,नया राशन कार्ड बनाने हेतु 8 आवेदन दिया दिया गया!पुराना राशन कार्ड सरेंडर हेतु 1आवेदन दिया गया! सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 20आवेदन दिया गया! मुख्यमंत्री पशुधन योजना हेतु 10 आवेदन दिया गया! नरेगा हेतु नई योजनाओं की स्वीकृति के लिए 12आवेदन दिया गया! ,विजली संबंधित 20 मामले का आवेदन दिया गया!लगान रसीद निर्गत हेतु 10 आवेदन दिया गया! म्यूटेशन हेतु 6 आवेदन दिया गया!
साथ ही सभी संबंधित विभाग अपना अपना दायित्व निभाए!
इस कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने मसरातु के लक्ष्मी देवी का गया सेड का नीव रखावाये जिसमे बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ने नारियल फोड़ कर सुभारम्भ किये!

इस कार्यक्रम में पंचायत सचिवालय मसरातु में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, राजस्व विभाग, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, 15 वे वित्त आयोग आदि संबंधित विभाग की सभी स्टॉल लगी हुई थी!

इस मौके पर सीआई दिलीप कुमार गुप्ता, राजकुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव साव, गोकुल महतो, रामप्रसाद महतो, महेश राम,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत कुमार , जे0ई सुरेंद्र कुमार रोजगार सेवक राजीव कुमार , विकास कुमार पांडे, अकाउंटेंट विकास कुमार, रतन गोप,कंप्यूटर ऑपरेटर अवधेश कुमार, राजू कुमार,दिलीप कुमार गुप्ता,संजय कुमार,एस बी एम से आशीष कुमार,कन्या अभियंता सुषमा कुमारी, भावना भारतीय, जेएसएलपीएस से मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार सिन्हा नेत्र सहायक, अनिल कुमार दास पशुपालन विभाग, नवराज राम बिजली विभाग, सुभाष कुमार उद्योग विभाग, स्वयंसेवक अजय कुमार राणा , दिलीप कुमार राम, पिंटू कुमार, विनय कुमार, चंदन कुमार राणा,विमला कुमारी, संतोष ओझा, करण कुमार राम,मनोज प्रजापति, इम्तियाज अंसारी आदि!सैकड़ो लोग उपस्थित थे!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *