गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड स्थित क्रिस्टल कैफे में जाति से संबंधित गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कार के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को दबोच लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पकड़े गए आरोपितों में एक दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल और पूर्व पार्षद का बेटा शामिल है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड पर क्रिस्टल कैफे है। सोमवार रात को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव के दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल सोनू अपने जिम कोच अनिल का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ उनका भतीजा सुरेंद्र समेत अन्य भी थे। यहां पहले से ही शालीमार गार्डन क्षेत्र के जवाहर पार्क के आनंद और पूर्व पार्षद के बेटे आकाश समेत अन्य लोग बैठे थे।