अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। उनके नए लुक का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रप का हेयर स्टाइल बदला हुआ नजर आ रहा है, जो उनके फैंस और आलोचकों दोनों को आकर्षित कर रहा है।

यह वीडियो ट्रंप के प्राइवेट प्रॉपर्टी ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब’ का है, जो कि फ्लोरिडा में है। यहां डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ट्रंप का स्वागत बहुत गर्मजोशी से किया जा रहा है और वह इसका जवाब भी उतने ही उत्साह के साथ दे रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक उन्हें देखकर उत्साहित हैं।