ग्वालियर__मेला परिसर को पुलिस छावनी में किया गया तब्दील, एक हजार से ज्यादा पुलिस बल किए गए तैनात

ग्वालियर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार के दौरे के मद्देनजर मेला परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।अकेले मेला परिसर में ही एक हजार से ज्यादा का पुलिस बल लगाया गया है। पूरे मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किए गए हैं ।गृहमंत्री अमित शाह के मेला परिसर यात्रा के प्रभारी डीआईजी अनिल कुशवाहा ने बताया कि रविवार दोपहर मेला परिसर में व्यापक इंतजाम देखने को मिलेंगे। सेक्टर वाइस सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ जैसे बीड़ी सिगरेट तंबाकू नेल कटर आदि लेकर आना प्रतिबंधित है यदि कोई फिर भी लेकर आता है तो उसको चेकिंग पॉइंट पर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिलेक्टेड लोग ही गृह मंत्री अमित शाह के नजदीक जा सकेंगे। उनकी व्यवस्था अलग से की गई है। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए कार्यक्रम की कई चरणों में समीक्षा हो चुकी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है ।वहीं बीजेपी के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है वे महामानव है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने शौर्य सरोकार पराक्रम की ऐसी गाथा लिखी है जिससे सामान्य व्यक्ति संभव नहीं कर सकता। ऐतिहासिक मैदान में लाखों लोगों की भीड़ जुटने वाली है। लोग बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं ।वही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का विस्तार होने जा रहा है, जिसकी आधारशिला रखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। यह अपने आप में अद्भुत है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *