छतरपुर-नाबालिक लड़की का बाल विवाह रोकना पड़ा महंगा I

लोकेशन- छतरपुर म.प्र
विनोद मिश्रा-9584667429

ब्रेकिंग न्यूज़/छतरपुर- नाबालिक लड़की का बाल विवाह रोकना पड़ा महंगा, पत्रकार के भाई ने आत्महत्या के पहले पत्रकार से लगाई न्याय की गुहार ऑडियो वायरल बोले न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे-

बलात्कार के आरोपी छात्र ने पूर्व सरपंच एवं उनके समर्थकों की प्रताड़ना के चलते ट्रेन से कटकर की आत्महत्या–

मृतक के भाई पर भी पूर्व सरपंच द्वारा छेड़छाड़ एवं हरिजन एक्ट जैसे मुकदमे दर्ज कराए गए, भ्रष्टाचार की काली करतूतों को खबरों के माध्यम से प्रकाशित की थी मृतक के भाई श्याम तिवारी पत्रकार ने,पूर्व सरपंच के द्वारा परिवार के साथ की थी मारपीट इसकी थाने में दी रिपोर्ट दर्ज

शम्भू तिवारी तनय बद्री तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी- ग्राम चंदेरी थाना कुडिला जिला टीकमगढ़ जो कि छतरपुर के कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए छतरपुर के सनसिटी में किराए से रहता था, परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह लोधी एवं उनके समर्थकों ने एक 13 वर्ष की नाबालिक लड़की का बाल विवाह रोकने पर शम्भू तिवारी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था जोकि झूठा मुकदमा दर्ज था ,जिस पर शंभू काफी परेशान था लेकिन हाजिर होने को लेकर पुलिस के द्वारा शंभू को परेशान किया जा रहा था परिजनों ने बताया है कि गांव के पूर्व सरपंच एवं कुछ लोगों के द्वारा उसके परिवार को भी काफी दिन से परेशान किया जा रहा था जिस पर डीआईजी एवं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक आदि को व्हाट्सएप पर मैसेज और ट्विटर के जरिए न्याय की गुहार लगाई गई थी, गांव के पूर्व सरपंच एवं अन्य कुछ लोगों के द्वारा परेशान करके बार-बार घर पर पुलिस को भिजवाया जा रहा था ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है, तो वही मृतक के भाई श्याम तिवारी ने बताया कि मेरे ऊपर भी पूर्व में छेड़छाड़ एवं हरिजन एक्ट जैसे कई मुकदमे लगाए हैं श्याम तिवारी का कहना है कि वह DD दैनिक आदि कई समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में कार्य करते हैं इनके द्वारा पूर्व सरपंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने की कई खबरें प्रकाशित कराई गई है जिसको लेकर श्याम तिवारी पर भी मुकदमा दर्ज कराए हैं और दबंग पूर्व सरपंच ने पत्रकार श्याम तिवारी और उनके परिवार के साथ मारपीट करके सड़क किनारे फेंक दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है पुरानी रंजिश को लेकर श्याम तिवारी के भाई शंभू तिवारी को टारगेट किया गया और बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज कराया गया शंभू तिवारी जो कि अपनी शिक्षा ग्रहण छतरपुर कॉलेज में करता था अपने भविष्य को अंधकार में जाते देख उसने कल रात करीब 8:00 बजे छतरपुर के बगौता रेलवे लाइन पर रेल से कटकर आत्महत्या कर ली परिजनों का यह भी कहना है की मेरे लड़के पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसको लेकर वह 2 दिन से ब्लड टेस्ट एवं आदि सक्क्ष को जुटाने के लिए परेशान हो रहा था, तो वही यह घटना छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित हुई है मृत शव का पोस्टमार्टम छतरपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है तो वही पुलिस पूरे मामले की जांच में भी जुटी इसके बाद ही कारण स्पष्ट होगा।।

बाइट- बद्री प्रसाद तिवारी पिता
बाइट- श्याम तिवारी भाई

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *