
जिला प्रशासन की सुस्ती के खिलाफ धरना प्रदर्शन। जी हां धनबाद 18 दिसंबर दिन बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर तेली साहू समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इनका कहना था कि दुकानदार अमन साहू के हत्यारे,और कारोबारी चेतन साव पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है जिला अध्यक्ष जगदीश साहू का कहना है यदि दोनों कांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो साहू समाज के द्वारा राजभवन का भी घेराव किया जाएगा ।प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से।