आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नियामतपुर बाजार सहित विभिन्न इलाकों में असनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर विधायक के अलावा इस क्षेत्र के तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहां कि पूरे भारत के साथ-साथ बंगाल में भी भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे इसलिए बंगाल में सदस्यता अभियान शुरू करने में भाजपा को थोड़ी देर हुई लेकिन अब जबकि यह अभियान शुरू हो चुका है तो यह पुरे प्रदेश मे पूरे जोर-शोर से चल रहा है इसको लेकर लोगों में उत्साह बहुत ज्यादा है उन्होंने कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र वैसे भी भाजपा का गढ़ है और यहां पर लोगों में इस अभियान को लेकर और ज्यादा उत्साह है उन्होंने कहा कि जामुड़िया,बाराबनी,पांडवेश्वर आदि इलाकों में उन्होंने देखा है कि लोगों में भाजपा के प्रति समर्थन है

लेकिन वह टीएमसी से डरते हैं इस वजह से वह खुलकर सामने आकर भाजपा का सदस्य नहीं बनना चाह रहे लेकिन वह मन ही मन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से जब यह सदस्यता अभियान शुरू किया गया था तब नरेंद्र मोदी सबसे पहले सदस्य बने थे उन्होंने कहा था कि लोगों को यह मौका मिलना चाहिए की 2014 के बाद भाजपा ने केंद्र में जो काम किया है उस कसौटी पर परख कर वह भाजपा के सदस्य बने। इसके साथ ही विधायक अग्निमित्र पाल ने राज्य के मंत्री सह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर हमला बोला है साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा की यदि 2026 में मोदी की सरकार नहीं आई तो हमलोगो को भी बोरिया बिस्तर लपेट कर बंगाल से दूसरे राज्य में जान पड़ेगा। हमसब बंगलादेश में जो हो रहा वो हमसब देख रहें ये ही पश्चिम बंगाल में होने लगा हैं l आज हजारों बांग्लादेशी बंगाल में ढूक रहें है और मुख्यमंत्री बॉर्डर में बीएसएफ को जमीन नहीं दे रही हैं