पाकुड़ प्रखंड के कशिला में 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन पाकुड़ विधायक निसात आलम ने किया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस कोल्ड स्टोरेज का संचालन आलम कंस्ट्रक्शन , द्वारा किया जाएगा। किसान टमाटर, आलू, धनिया चावल सव्जी और फलों सहित कई तरह की उपज का भंडारण कर सकते हैं, जिससे पीक सीजन के दौरान उन्हें बेहतर बाजार मूल्य मिल सकेगा। सभा को संबोधित करते हुए निसात आलम ने इस बात पर जोर दिया कि इस कोल्ड स्टोरेज ने पाकुड़ में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है,

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का सपना था जो आज पूरा हुआ जिससे स्थानीय किसानों को लाभ होगा. कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था। इसका औपचारिक उद्घाटन निसात आलम ने किया। उन्होंने इसका श्रेय राज्य में चल रहे विकास कार्यों को दिया।लाभुकों के बीच परिसम्पति वितरण किया गया.इस कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता और प्रतिनिधि सहित सांसद विजय हासदा की माँ शांति सरोजनी मुर्मू डीसी मनीष कुमार मौजूद थे.