
निरसा थाना अंतर्गत बीती रात निरसा के एफसीआई गोदाम से चावल चोरी करते चंदन भुइयां नामक चोर को रात्रि गश्ती दल ने रंगे हाथ सात बोरी चावल के साथ पकड़ा । उसे जेल भेज दिया गया । उक्त जानकारी निरसा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकरी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने दी । उन्होंने बताया कि बीती रात निरसा थाने की पुलिस रात्रि गश्ती में निकली थी , गश्ती के दौरान गश्ती दल इंचार्ज रणजीत उरांव ने देखा कि एक ब्यक्ति एफसीआई का शटर तोड़ कर गोदाम से चावल निकाल रहा है , सात बोरी चावल निकाल लिया था , पुलिस जैसी ही पहुंची , पुलिस को देखते भागने लगा ,पीछा कर उसे पकड़ा गया । पकड़ा गया चोर निरसा थानां क्षेत्र के सिंहपुर बस्ती का चंदन भइया निकला । उसे गिरफ्तार कर लिया गया । वह अकेले ही घटनां को अंजाम साइकिल के द्वारा देता था ।गिरफ्तार चंदन भुइयां ने अपना अपराध स्वीकार लिया है । प्रेसवार्ता में निरसा थानां प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।