भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है. आज (18 दिसंबर) मैच का आखिरी और पांचवां दिन है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. पैट कमिंंस और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90 रनों के करीब है, और उसके 6 गिर चुकें हैं . भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर

ऑलआउट हो गई. हालांकि बारिश के कारण मैच में आज भी व्यवधान पड़ा. वहीं जो ताजा अपडेट आया है उसके अनुसार आज मैच में कई बार बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. BGT सीरीज के पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.