जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक बड़े हादसे की खबर है। कठुआ के शिवानगर इलाके में एक सेवानिवृत डीएसपी के घर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर के भीतर सो रहे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि दम घुटने से लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण के घर में हुआ, जहां शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की और सो रहे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों की पहचान गंगा भगत (17 वर्ष), निवासी शहीदी चौक कठुआ दानिश भगत (15 वर्ष), निवासी शहीदी

चौक कठुआ अवतार कृष्ण (81 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 16, शिवा नगर बरखा रैना (25 वर्ष), निवासी शिवा नगर तकश रैना (03 वर्ष), निवासी शिवा नगर अद्विक रैना (04 वर्ष), निवासी जगटी, नगरोता घायलों की स्थिति इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें GMC कठुआ में भर्ती कराया गया है। स्वर्णा (61 वर्ष), निवासी शिवा नगर नीतु देवी (40 वर्ष), निवासी शहीदी चौक अरुण कुमार, निवासी बटोत, रामबन केवल कृष्ण (69 वर्ष), निवासी शिवा नगर