मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 16 अक्टूबर को देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं, सुरक्षा की दृष्टि से पूरे ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी किया गया है, 16 अक्टूबर के 2 दिन पूर्व रात्रि में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हर चौराहे पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में ग्वालियर के नदी गेट चौराहे पर इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ग्वालियर और अन्य जिलों की कारों को रोककर पूरी तरीके से कार को चेक किया गया और संदिग्ध व्यक्ति होने पर उससे भी पूछताछ की गई, इस दौरान चालानी कार्रवाई भी की गई, इंदरगज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो संदिग्ध व्यक्ति दिख रहा है उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है
Posted inMadhya Pradesh