दिल्ली मे कर्तव्य पथ पर प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर परेड मार्च का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी परेड मार्च का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली में होने वाली इस साल की गणतंत्रता दिवस परेड में आसनसोल की रानी कर्मकार को हिस्सा लेने का मौका मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत चयनित रानी कर्मकार पश्चिम बंगाल के आठ युवा छात्रों में से एक हैं। यह चयन गोवहाटी में आयोजित एक कैम्प के माध्यम से हुआ, जहां 45 छात्रों के बीच 8 छात्रों को चुना गया। रानी कर्मकार अब दिल्ली में एक महीने की प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रही हैं, जहां वे परेड की तैयारियों में हिस्सा लेंगी। रानी कर्मकार आसनसोल बुर्णपुर के बीसी कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान की तीसरी वर्ष की छात्रा हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं और विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करतीं हैं।

उनका यह चयन न केवल आसनसोल बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के लिए गर्व की बात है। गणतंत्रता दिवस परेड में भाग लेकर वह राज्य का नाम रोशन करने जा रही हैं। इस मौके पर रानी कर्मकार ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है कि मुझे गणतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने का अवसर मिला, परेड में हिस्सा लेने का मौका पाकर बेहद खुश हूँ। वही रानी कर्मकार के प्रशिक्षक डॉक्टर बरनाली प्रामाणिक ने कहा, “रानी ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी मेहनत और समर्पण से हमें प्रभावित किया। हम पूरी उम्मीद करते हैं कि वह दिल्ली में परेड के दौरान भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।