कैमूर से बड़ी खबर है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के नीतीश कुमार पर बोले गए महिलाओं पर आंख सेकने के बयान पर,दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजय दुबे का पलटवार बिहार में बोलें जंगल राज के खत्म होने से सठिया गए हैं राजद के सभी नेता, इसलिए बिना खुद को देखे दूसरे पर कर रहे तंज 2025 में बिहार से हो जाएगा इनका बिहार के राजनीति से सफाया. बता दें कि कैमूर जिला के भभुआ सर्किट हाउस पहुंचे दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजय दुबे ने कहा कि बिहार में राजद के सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार सहित सभी नेता भी हमेशा से महिला विरोधी हैं,क्योंकि 1990 से लेकर 2005 तक उनका बिहार में सरकार रहा जहां उनके शासन काल में 1 लाख 36 हजार बलात्कार और महिलाओं का अपहरण का केश दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उनके नेता महिलाओं पर कटवाईले बालू बाल हो बॉब कट बाल एवं छोटी स्कर्ट पहले जैसे भाषा का प्रयोग करते हैं

एवं सरस्वती माता पर भी गलत टिप्पणी करते हैं जो की काफी नींदनिय है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लाल यादव नीतीश कुमार के महिलाओं द्वारा निकाले गए यात्रा पर बोले थे कि नीतीश कुमार महिलाओं पर आंख से करने जाते हैं जो कि वह बुजुर्ग हैं और पुराने नेता हैं जिनको यह भाषा का प्रयोग करना कभी नहीं चाहिए था क्योंकि 13 करोड़ की आबादी में साढे छह करोड़ महिलाओं की आबादी है इस बारे में भी उन्हें सूचना चाहिए बस उन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि राजद के सभी नेता सठिया गए हैं जिसके कारण आने वाले 2025 के चुनाव में हमेशा के लिए ही बिहार से इनका नाम अनुसार मिट जाएगा और एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए बहुत कुछ किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।