लखीसराय जिले के रेलवे की जमीन को कब्जे में लेकर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगो को रहना महंगा पड़ा। शनिवार 15 अक्टूबर को रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एरियन राकेश कुमार रंजन संग आई ओ डबल्यू के अधिकारी रंजय कुमार के एक्शन लेते ही इन सबको हटाया गया। इस कार्य में रेल डीएसपी संग उनके जवानों ने सहयोग किया। दूसरी ओर इस काम के लिए सिविल से भी अधिकारियों को बुलाया गया। आए हुए लोगो में लखीसराय एसडीएम राकेश कुमार, लखीसराय अंचल अधिकारी, लखीसराय थाना के अधिकारी संग पुलिस जवान मौजूद थे। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए पुर्व से ही लोगो को बताया गया था।लखीसराय जिला के जिलाधिकारी को सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेल किउल द्वारा आवेदन देकर लखीसराय जिले के स्टेशन परिसर के आस पास एवम रेलवे दंडाधिकारी, किउल के आवास,कार्यालय के आस पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कार्य स्थल पर मजिस्ट्रेट भेजने के लिए लिखा गया था। इस अतिक्रमण को हटाने का मुख्य कारण रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, किउल के कार्यालय एवम आवास का निर्माण और नए सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जा सके।बताते चलें कि पुर्व के दिनों में कई बार सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया था लेकिन लोग अनदेखा कर वापस द्वारा सरकारी जमीन को कब्जे में लेकर जुग्गी झोपड़ी बनाने में लग जाते है।
Posted inBihar