समाज- सेवी- संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाहिद वीर नारायण सिंह की पावन धरा सोनाखान में विश्व ग्रामीण महिला किसान दिवस को 35 ग्रामों से 70 स्व सहायता समुह के मातृ शक्तियों द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक गीत सुवा, करमा ददरिया एवं कुर्सी दौड़ के माध्यम से हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया तथा शासन प्रशासन से आग्रह कर बताया गया कि आज ग्रामीण महिलायें खेती- किसानी से लेकर वनोंपज, वन- धन जनधन एवं सम्पुर्ण क्षेत्रों में भागीदारी होते आरही है वही इस कड़ी से उन्हें उनकी हक एवं अधिकार के रूप में ग्रामीण महिला किसान से जाना जाए और सम्पुर्ण दस्तावेजों में प्रमुख रूप से उल्लेखित होना चाहिए। सामाजीक समरसता के पुरोधा शहिद वीर नारायण सिंह के वंशज श्री राजेन्द्र दीवान, सुभान, राम सिंह दिवान, एवं उपरोक्त सेवी संस्था के प्रमुख देवेन्द्र, प्रेरणा, अमृत, कौशल्या, कन्हैया, बिहान से शारदा, महराजी से लक्ष्मीन बाई,आदि उपस्थित र
Posted inchattisgarh