बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में BPSC के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में पटना के बहुचर्चित शिक्षक खान सर भी शामिल हुए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। वहीं अब तबीयत खराब होने के बाद खान सर ने बयान दिया है। खान सर ने कहा है कि छात्रों के प्रदर्शन की वजह से मैं वहां पर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी। डेढ़ महीने से बीमार थे खान सर पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, ‘पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। मैं कोचिंग ही पढ़ा के निकला तब तक छात्रों के प्रदर्शन का पता चला।

छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया। मैंने सोचा कि अगर मैं भी इन्हें छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी, इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।’ चुनाव लड़ने पर दिया बयान प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए खान सर से जब चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, यह मैं क्लियर करना चाहता हूं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी लोगों ने बार-बार मुझसे यह सवाल किया था, लेकिन मैंने मना किया था। मुझे पढ़ाने से फुर्सत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जल्दी से 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो, क्योंकि मैं इस सवाल का जवाब देते-देते थक गया हूं। पढ़ाई से मुझे फुर्सत नहीं है।”