बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो के अथक प्रयास से अति शीघ्र प्रारंभ होगी तेलमोचो जलापूर्ति योजना ,आज बाघमारा विधायक ने तेलमोचो स्थित जलापूर्ति योजना के प्रारंभिक स्थल जल मीनार (पीएचडी) विभाग के सभी पदाधिकारी के साथ पहुंचे,जलापूर्ति के सभी मशीनों को जल्द दुरूस्त करने का पीएचडी विभाग को निर्देश दिए,सभी विधि व्यवस्था का जायजा लिए,साथ ही

अतिशीघ्र व्यवस्थित तरीके से जलापूर्ति योजना को चालू करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए,ताकि तेलमोचो, लोहपिट्टी पंचायत के लोगो को जल की किल्लत की सामना नहीं करना पड़ेगा… मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे…