जी हां मौजूदा समय ऑनलाइन शॉपिंग का रूप लेते जा रहा है ऐसे में ऑफलाइन दुकानदारों के सामने एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है उनकी बिक्री पहले जैसी नहीं होने का असर पर्व त्यौहार के मौके पर भी जो कि हर दुकानदार का एक उम्मीद और भरोसा रहता है,पर साफ दिखाई देता है। धनबाद सरायढेला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक तरीका निकला सरायढेला के हर दुकानदार ने विगत दुर्गापूजा, दिपावली,और छठ जैसे पर्व के दौरान लगभग सभी दुकानदारों ने अपने अपने ग्राहकों को हर खरीदारी पर एक गिफ्ट कूपन देना शुरू किया जिसका लक्की ड्रा कल सरायढेला के एक होटल में किया गया ।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाग्यशाली विजेताओं का कूपन धनबाद के विधायक राज सिन्हा के कर कमलों द्वारा निकला गया।राज सिन्हा ने फोन पर विजेताओं से बात भी किया और उन्हें पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी। यही नहीं दुकानदारों ने ऑनलाइन शॉपिंग से मुकाबला करने के लिए बचे जाने वाले हर वस्तु पर कम से कम मुनाफा कमाना भी चाहा । इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कारों के साथ साथ सभी खरीदारी करने वालों के लिए सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया था । इस प्रकार सरायढेला चैंबर ऑफ ने ऑनलाइन शॉपिंग की मार से बचने के लिए जो प्रयोग किया काफी हद तक सफल रही। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।