भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 405 रन बनाकर खेल रही है। इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण गाबा टेस्ट में नया विवाद खड़ा हो गया है। लाइव टीवी पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय कमेंट किया गया है।

बुमराह पर किसने किया नस्लीय कमेंट टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह इस सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें प्राइमेट कह दिया। दरअसल प्राइमेट एक तरह से नरवानर को कहा जाता है। स्तनधारी प्राणियों के विकास के स्टेज में एक दौरान एक दौर प्राइमेंट्स का भी रहा है।