निरसा विधानसभा के गलफलबाड़ी ओपी अंतर्गत दूधियापानी में इन दिनों दिन के उजाले में पिंटू और विश्वजीत के नाम से अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है जो कि साइकिल ,मोटरसाइकिल और छोटे-छोटे चार पहिया वाहनों की जीटी रोड पर लाइन लगी है इस अवैध कोयले को जेके कोक ब्राइट इंडस्टरीज भट्टा में अवैध कोयल लेकर आने वालों को खपाया जा रहा ।जबकि आपको बताते चले की धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारी के शख्स मनाही के बाद भी

इन लोगों ने शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए डंके की चोट पर अवैध कोयला का कारोबार कर रहे हैं वही मौके पर जब इस कार्य की जानकारी ली गई तो इस भट्टे का मैनेजर विश्वजीत ने बताया कि यह कोयल का कार्य पिंटू नामक व्यक्ति का चल रहा है। इससे आप सब जान सकते हैं कि ओ कौन है पिंटू जो दिन के उजाले में शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अवैध कोयला लेकर भट्टे का संचालन कर रहा है