चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर में आगामी चार फरवरी से बारह फरवरी तक चलने वाले श्री श्री राम महायज्ञ को लेकर मंदिर परिसर स्थित मैदान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान चलने वाले नौ दिवसीय श्री श्री राम महायज्ञ को लेकर विचार विमर्श किया गया,इस बैठक में मुख्य रूप से बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित थे.

इस दौरान लोगों ने अपने अपने सुझाव रखें जहां बाघमारा विधायक ने बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए,बताते चलें कि इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यह दूसरी बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से हर वर्ष इस मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,इस वर्ष भी यह आयोजन अभूतपूर्व रहेगी.