ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग, हजारीबाग में स्वागत कार्यक्रम आयोजित हजारीबाग के ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग vमें पैरामेडिकल और नर्सिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार, निदेशक शंभू कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, एवं विभागाध्यक्ष अनीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, “हजारीबाग जैसे शहर में इस महाविद्यालय के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। हमारे ऊर्जावान शिक्षकों का सदा मार्गदर्शन विद्यार्थियों के साथ रहेगा।” निदेशक शंभू कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है।

विद्यार्थियों का सहयोग हमें उनके सपनों को साकार करने में मदद करता है।” कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। मंच संचालन सलमान खान, शुभम सौरव और हबीबा ने बेहतरीन ढंग से किया। इस आयोजन को सफल बनाने में रघुवीर कुमार, जावेद, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी और आदित्य कुमार सहित सभी पैरामेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण शामिल हुए, जिनमें नीतू सिन्हा, पूजा कुमारी, पूजा गुप्ता, रंजीत कुमार, गुंजन प्रसाद, और सुमंतो प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।