कोयलांचल क्षेत्र के हरिपुर स्पना सिनेमा हॉल के पास ग्लेम हाउस बिउटी सेलोन का उद्घाटन शनिवार शाम को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रबर्ती ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उनके साथ पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुमिता भट्टाचार्य, पांडवेश्श्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किरिटी मुखोपाध्याय,जामुड़िया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भक्ति पदो चक्रबर्ती,बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा,राजकुमार पाल,मनोज पासवान, समाजसेवी दिलिप तुरी आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन के अवसर पर महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सुमिता भट्टाचार्य ने कहा कि हरिपुर में जो ग्लेम हाउस बिउटी सेलोन खुला है इससे इस इलाके की महिलाओं को काफी सहुलियत मिलेगी,साथ हीं महिलाएं अपने आप को आत्म निर्भर बना पायेगी।इस दौरान हरिपुर ग्लेम हाउस की प्रशिक्षक झिलिक तुरी ने कहा की यहां महिलाओं और बालिकाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दी जायेगी तथा काफी कम खर्च में बिउटिशियन का कोर्स कराई जायेगी।उन्होने कहा की कोयलांचल में महिलाओं के लिए इस तरह की सुविधा नही थी जिसे ध्यान में रखते हुए यह ग्लेम हाउस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है।