एंकर – सरकार में शामिल कॉंग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी सूबे के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर सिंह के सामने ही शिक्षा विभाग के कार्यशैली और विद्यालय प्रबंधन समिति के ऊपर भड़क गए । हुआ यूं कि बक्सर उच्च विद्यालय में शिक्षा मंत्री निरीक्षण और शिक्षा विभाग में बच्चियों का शिक्षा स्तर किस प्रकार बक्सर जिले में विकसित कर बक्सर उच्च विद्यालय में सन्चालन किया जा रहा है निरीक्षण करने पहुँचे । इस दौरान विद्यालय के हेडमास्टर विद्यालय की समस्याओं और बच्चो के बढ़ती सँख्या से मन्त्री को अवगत करा रहे थे तभी कुछ लोगो ने नामांकन समस्या का मामला सामने लाया । मन्त्री जी हेडमास्टर से एडमिशन फार्मूला 40 बच्चो पर एक शिक्षक का एडमिशन स्ट्रेन्थ समझ कर नामांकित बच्चो की संख्या की जानकारी ले रहे थे तभी बक्सर कॉंग्रेस सदर विधायक संजय कुमार तिवारी भड़क गए । मन्त्री के सामने ही विधायक ने सवाल खड़ा किया कि मैं विधायक हूँ मेरे अनुसंशा पर हेडमास्टर एडमिशन नही ले कर मनमानी करते हैं । विधायक इस कदर भड़के की कहा मैं विधायक हुँ विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय का अध्यक्ष बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री को बनाया है जबकि केन्द्रीय मन्त्री जिले के नही है न ही यहाँ रहते है जबकि हम 18 घण्टे सालो भर यही रहते है । विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी गुरुजी पर इस कदर भड़के की सभी लोगो मे फुसफुसाहट शुरू हो गई कि केन्द्रीय मन्त्री के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होंने का मलाल विधायक जी को नागवार क्यो लग रहा है । विधायक जी को आपा से बाहर भड़के देख शिक्षा मंत्री ने किसी तरह विधायक जी को शांत कराया और जिलाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामला निपटाने का निर्देश दिया
Posted inBihar