चिरकुंडा नीचे बाजार में जमीन विवाद को लेकर पिछले दिनों हुई मारपीट को लेकर पहले पक्ष ने प्राथमिक दर्ज कराई जबकि महिला को गंभीर चोट लगने पर चिरकुंडा थाना ने उसे बेहतर उपचार के लिए निरसा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।जहां उसे डॉक्टरों ने गंभीर चोट लगने के कारण निरसा स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया। वही पीड़ित परिवार ने बताया कि हम लोगों के रयैती जमीन होने के कारण पेंटर खान उर्फ तौसीफ खान ने अपने रिश्तेदारों के साथ जबरन हमारे जमीन पर रास्ता और कब्जा करने की नियत से बार-बार हम लोगों पर कई तरह के दबाव बना रहा है।

जिसको लेकर पिछले दिनों हमारे घर में कोई पुरुष जैसे सदस्य नहीं रहने के कारण मेरे घर में घुसकर कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई।जिससे हम लोगों को काफी गंभीर चोट लगा। इसके बाद हम लोगों ने चिरकुंडा थाने में आकर लिखित मामला दर्ज कराया। उसके बाद भी पुलिस छानबीन की मामला कह कर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है।जिससे हम लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। वही तौसीफ खान उर्फ पेंटर ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप सब बेबुनयाद है। उसके बाद जब हमारे संवाददाता ने इस मामले में चिरकुंडा थाना प्रभारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया चालू है। उसके बाद ही कोई कानूनी कारवाई की जाएगी।