तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह गांव निवासी गिरधारी साव के दो मासूम बेटों विशाल व विक्रम की शुक्रवार को पिकनिक मनाने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने धनवार के धोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी किनारे गए थे,जहां पिकनिक मनाने के दौरान दोनों बच्चे नदी में डूब गए. दोनों बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.

उनकी मां बेटों की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई. गांव के लोगों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हो पा रही थीं. बच्चों के पिता गिरधारी साव देवघर जिले के जसीडीह थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार की देर रात दोनों बच्चों के शव मदैयडीह पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं मां अपने दोनों बेटों का शव देख कह उठती तुम लोग फिर से मेरे कलेजे में समा जाओ, मां रोते रोते बोल नहीं पा रही थी,जब लोगों ने उसे पानी पिलाने का प्रयास किया तब उसने कहा कि मैं अपने दोनों बेटे के हाथों से ही पानी पियूंगी,जिसे सुन उपस्थित लोगों की भी आँखें नम हो गई.