प्रकाश गांव में जब अजान का वक्त हुआ, तो मोहजिन अजान देने लगे। इस दौरान एक नफरत फैलाने वाला व्यक्ति, जिसे चिंटू के नाम से जाना जा रहा है, मस्जिद के अंदर घुस आया और वहां के लोगों को धमकाने लगा। उसने मस्जिद का माइक बंद करने की मांग की। जब माइक बंद नहीं हुआ, तो इस व्यक्ति ने अज़ान देने वाले मोहजिन से बदतमीजी करना शुरू कर दिया।

इस मामले में नंदुरबार के एसपी, श्रवण दत्त ने बॉम्बे लेक्स से बात करते हुए बताया कि यह घटना उनके ध्यान में आई है। हालांकि, अभी तक मस्जिद की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर मस्जिद की तरफ से शिकायत की जाती है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले का सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे नफरत फैलाने वाला व्यक्ति मस्जिद में घुसकर अज़ान देने वालों से बदतमीजी करता है और अज़ान बंद करने के लिए धक्का-मुक्की करता है। यह शख्स स्थानीय इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, और वह किसी प्रोग्राम में था। अज़ान की आवाज सुनकर वह मस्जिद में घुस आया और अज़ान को रोकने के लिए हंगामा करने लगा।