दुर्गापुर से भारी मात्रा में गांजा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चार पहिया वाहन सहित 75 किलो गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को आसनसोल जिला अदालत के नारकोटिक्स कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार लोगों में दुर्गापुर के रामकृष्ण पल्ली का निवासी भरत कुमार जायसवाल, मुर्शिदाबाद के रानीनगर के अनारुल इस्लाम, दिलदार मंडल और अब्दुल खालेक शेख शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम एक सफेद रंग का चार पहिया वाहन दुर्गापुर के गैमन ब्रिज की ओर से रतुरिया अंगदपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जा रहा था । गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद कोकओवेन थाने की पुलिस बीच सड़क पर नाका चेकिंग करने लगी । इस दौरान पुलिस ने एक सफेद कार को रोका गया । कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। पुलिस ने कार की डिकी खोलकर देखी तो एक ट्राली बैग और तीन काले बैग रखे हुए थे।

डिकी खुलते पुलिसकर्मी की आंखें फ़टी की फटी रह गईं। बैग में भारी मात्रा में गांजा था। कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और करीब 75 किलो गांजा जब्त किया गया । इसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है। सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के रानीनगर के तीन लोग ओडिशा के बारपल्ली से ट्रेन से धनबाद होते हुए दुर्गापुर स्टेशन आए थे। तभी वहां से रामकृष्णपल्ली, बेनाचिति के भरत कुमार जायसवाल चार पहिया वाहन लेकर आये और गांजा खरीदने के बाद चारों एक साथ चार पहिया वाहन से रतुरिया अंगदपुर के रास्ते वारिया की ओर जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया और गुरुवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। वंहा 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई। गिरफ्तार लोगों की पुलिस हिरासत से इस बात की जांच में तेजी आएगी कि इस गिरोह के पीछे कोई और भी शामिल है या नहीं।