
एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने जनवरी में जो बाइडन का कार्यकाल खत्म होने के बाद पद छोड़ने का ऐलान किया है। यह घोषणा एक हफ्ते बाद आई, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कश पटेल को नया एफबीआई निदेशक नियुक्त करने की बात की थी। रे ने अपने पद छोड़ने का निर्णय नई सरकार के साथ टकराव से बचने के लिए लिया। रे ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उनका फोकस हमेशा एफबीआई के हित में रहा। ट्रंप ने इस फैसले को अमेरिका के लिए अच्छा बताया, जिससे ‘अन्याय विभाग’ का शस्त्रीकरण बंद होगा।