कैमूर से बड़ी खबर है जहां तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री संतोष सिंह का पलटवार बोलें नीतीश जी के बजाय पहले अपने माता पिता से पैसा बर्बाद करने का लें सिख,और करें तेजस्वी उनसे सवाल, बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिला संवाद यात्रा के निकालने पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार बेकार काम में पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. जिस पर श्रम संसाधन मंत्री सह भाजपा नेता संतोष सिंह ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव और लाल यादव सहित उनके पूरे परिवार पर कथा आज किया है, जहां कैमूर के संभाले में किसी योजना के तहत आए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कब से पैसे के पीछे सोचने लगे जो की जिंदगी भर पैसे के पीछे भागता रहा और उसका परिवार पैसे के लिए क्या क्या कुकर्म किया पहले ये देख ले. उनको पहले अपने पिता जी से पूछ लेना चाहिए कि उनके दिनों में जब लालू प्रसाद यादव लोगों की जमीन बिचवाकर नौकरी दिए पशुओं का चारा खा गए

उस समय उन्हें पैसे की बर्बादी नजर नहीं आई इसलिए वह पहले अपने पिताजी से पूछिए कि पैसे की बर्बादी कैसे होती है, उसके बाद कुछ बोलने के लिए मीडिया पर आए, क्योंकि ये पूरा पाठशाला और घोटाला का पाठशाला और पैसे का पाठशाला उनके पूरे परिवार में है, इसलिए वह पहले अपने माता-पिता से यह सवाल कर ले तब कुछ कहें. क्योंकि आज बिहार डबल इंजन की सरकार में चल रही है और यह एनडीए की सरकार है इसमें कहीं भी कोई कमी नहीं है क्योंकि हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो किए हैं वह आज बिहार में नजर आ रहा है सड़क हो लाइट हो या हार तरह की सुविधाओं में आज बिहार आगे है और आज नीतीश कुमार कुछ बिहार के लिए कर रहे हैं तो विपक्षियों से पच नहीं रहा है क्योंकि एनडीए की सरकार में इन्हें कुछ फायदा नहीं हो रहा है इसलिए केवल टिप्पणी ही कर सकते हैं।