मईया सम्मान योजना या मईया अपमान योजना? जी हां ये फैसला आपको करना है। मईया सम्मान योजना जैसे लुभावने वायदे ने तो हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनवा दिया लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई खुद देखिए क्या है। इसमें गलती किसकी कहें हेमंत सरकार की जो चालबाजी में ममता बनर्जी को की मात दे दी क्योंकि ममता बनर्जी कम से कम किए हुए चुनावी वायदे पूरी करती है जनता की गलती माने जिसने हेमंत के वायदे को सच मन कर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनवा दिया और नोट के बदले वोट की राजनीति को समझ नहीं पाई या फिर सरकारी कर्मचारी की गलती माने जो अपने काउंटर को ही छोड़ कर भाग खड़े हुए। गलती चाहे किसी की भी हो भरपाई तो माताओं को ही करना पड़ रहा है अब इसे मईया सम्मान योजना कहे या अपमान योजना
Posted inJharkhand
मईया सम्मान योजना या मईया अपमान योजना?
