हजारीबाग दिनांक 5 12 20 24 को दोपहर में सूचना मिली कि एक व्यक्ति का साधु कुटिया के पीछे शव,हजारीबाग पड़ा हुआ है शव की पहचान रैली गढा,दो तल्ला निवासी दीपक सिंह उम्र 30 साल के रूप में हुई जिसकी गोली मारकर हत्या कर दिया गया था इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव एवं पुलिस निरीक्षक बड़का गांव अंचल के नेतृत्व में एक के टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इस काड,में शामिल संतोष कुमार उर्फ हौरिल भुईया और यूरवी करमाली उर्फ अभिराज को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि हजारीबाग जेल में बंद मिलन तुरी के द्वारा इस पूरी हत्याकांड करने का साजिश रचा गया और यूरबि,करमाली के मदद से संतोष कुमार उर्फ हौरिल,भुईया के द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हत्या के बाद बदले में मिलन तूरी ,₹25000 ,रूपया,यूरबी करमाली को भेजा गया जिसमें से 17000 ,रुपया यूरबी करमाली ने संतोष कुमार उर्फ भूईया को दिया संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईया के पास से मृतक दीपक सिंह का मोबाइल और हत्या के बदले में 17000, रुपया में से बचे,रूपया 16300 और संतोष कुमार उर्फ भुईया के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया गया है

अब तक के अनुसंधान में हत्या का मुख्य कारण पैसा का लेनदेन और मिलन तुरी से दीपक सिंह का आपसी विवाद मामला प्रकाश में आया है ,यह गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता पहले संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईया उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय इंद्रदेव भुईया, सा ,करियातपुर थाना बरहीजिला हजारीबाग वर्तमान पता, तूफान चौक,गिद्धि थाना हजिला हजारीबाग दूसरा युरबी,करमाली उर्फ अभिराज करमाली उम्र 18 वर्ष पिता मुन्ना करमाली वाशरी कॉलोनी थाना गिद्दी जिला हजारीबाग, बरामद सामानों का विवरण ,पहले अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ होरिल भुइयां के पास से मृतक का oppo,कंपनी का मोबाइल बरामद हत्या में प्रयुक्त हथियार iपिस्टल हत्या के लिए पैसे की बारामदगी,की 16300,रूपया अभियुक्त का जूता हत्या के बाद पैसे की लेनदेन की विवरणी,अभियुक्त युरर्बी करमाली एवं संतोष कुमार, के पास मोबाइल जप्त किया गया छापामारी टीम में शामिल पुलिस, पहले श्री पवन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव ,दूसरा ,श्री अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक बड़कागांव ,आंचल ,तीसरा कुंदन कुमार थाना प्रभारी गिद्दी थाना ,चौथा पुलिस रथु, उराव ,गिद्दी थाना चंदन उरांव थाना गिद्दी ,थाना रिजर्व गाडो के एक हवलदार इंद्रदेव मोची दूसरा हवलदार गोवर्धन राम