श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य अकाली नेताओं को तनखैया के रुप में सुनाई गई धार्मिक सेवा के पांचवें पड़ाव तहत सुखबीर बादल ने बुधवार को मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में दो दिवसीय सेवा प्रारंभ कर दी है। इस दौरान वे हाथों में बरछा पकड़कर द्वारपाल बने गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर पहरा देते नजर आए।

लंगर हाल में बर्तन भी साफ करेंगे सुखबीर इस दौरान वे गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में बर्तन साफ करने की सेवा भी करेंगे। सेवा दौरान सुखबीर बादल ने नीला चोला पहना हुआ था और गले में गुरबाणी की तुक लिखी तख्ती लटकाई हुई है। उधर, सुखबीर बादल की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।