आज भी कुछ गांव अंधेरे में रहने को मजबूर हैं सरकार बेशक तरह-तरह के वादे करती हो और कह रही हो कि हर घर में विद्युत पहुंचेगा और लाइट पहुंचेगी…वही एक मामला फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज तहसील के ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम खां के गांव गंगइया से सामने आया है जहाँ ग्रामीणों का कहना है की दसियों सालों से हमारे गांव में अभी तक कोई विद्युतीकरण नहीं कराया गया है वहीं ग्रामीणों ने बताया है कई बार अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई बताया गया है कि सांसद व विधायक और जिला पंचायत सदस्य को भी अवगत कराया गया है लेकिन फिर भी कोई ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है
Posted inuttarpradesh