धनबाद में मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम, संगठन विस्तार और जन सेवा पर चर्चा | 

धनबाद में मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम, संगठन विस्तार और जन सेवा पर चर्चा | 

मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के दिशानिर्देशों पर विभिन्न जिलों में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम विश्व मानव अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 10 दिसम्बर 24 को धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची स्थित ड्रीम पब्लिक स्कूल बाघमारा के प्रांगण में मानव अधिकार दिवस मनाया गया l विधिवत मानव अधिकार मिशन के मुल सिद्धांतों और कार्य उद्देश्य पर चर्चायें हुई, संगठन विस्तार और मौलिक अधिकारों के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई जिससे केंद्रीय और प्रदेश के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हम संपूर्ण झारखण्ड प्रदेश में निस्वार्थ ज़न सेवा का कार्य कर सकें और वंचित, पीडितों असहाय लोगों का मदद करने सक्षम खरा उतर सकें इन सब विषयों पर चर्चा हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद जिला अध्यक्ष श्रीमान धूरजटि प्रसाद दुबे जी ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का सफ़ल संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री बलराम उपाध्याय जी नें किया l कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश प्रवक्ता श्री रबीन्द्र तिवारी नें प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा जी से कार्यक्रम के दौरान लगातार टेलीफोनिक संवाद के माध्यम से दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों से कहा कि अपने अपने निकट के सरकारी अधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पद और दायित्व का परिचय दे कर संस्था के सिद्धांत, ,एवं मुल उद्देश्य से अवगत कराएं ताकि निकट भविष्य में उनसे मिलकर ज़न समस्याओं का निदान कर सकें l

रामगढ़ से चलकर आए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री उत्तम मिश्रा जी को ससम्मान उन्हें परिचय पत्र, एवं सभी आवश्यक कागजातों को सुपुर्द किया l विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया l संगठन को सशक्त बनाने, विस्तार करने एवं नए पुराने पदाधिकारियों से आपसी मेल जोल के लिए सभी पदाधिकारियों को एक उचित स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे हम एक दूसरे से मिलके आपसी सहयोग के साथ किसी भी कार्यक्रम को सफ़ल संपादित कर सकें इन सब महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई l साथ ही संगठन के प्रदेश कार्यक्रम सचिव श्री दिलीप कुमार त्रिवेदी जी ने library ले लिए 5000/- रुपया देने की घोषणा किए हैं l कार्यक्रम में जिला महासचिव जमशेद अहमद, रामगढ़ जिला अध्यक्ष श्री उत्तम मिश्रा, मुबारक हुसैन,अनीमेश ओझा, ER धनेशवर प्रसाद, विकास सिंह, तबरेज अहमद, सुरेश ठाकुर, रोहित तिवारी, चंदन सरकार सहित कई छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे उन्हें चॉकलेट वितरण किया गया तथा मानव अधिकार के मूल्यों को भी समझाया कि जिवन में मानव अधिकार मिशन का महत्त्व क्या है l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *