पलामू जिले के पांकी प्रखंड में अधिकतर पंचायतो में नल जल योजना कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जल जीवन मिशन में लगे ठेकेदार लापता है इस कार्य की कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है सरकारी कर्मचारी चुपी साधे बैठी है नल जल योजना में कहीं बोरिंग तो कहीं सिर्फ पाइपलाइन और कहीं-कहीं तो बोरिंग भी नहीं हुआ आधे अधूरे कार्य की वजह से सड़कों पर पानी बह रहा है कहीं-कहीं सिर्फ पाइपलाइन बिछा हुआ है और बहुत सारे पंचायत में लोग पानी की आस लगाए बैठे हैं आधे अधूरे पाइपलाइन की वजह से सड़क पर पानी बहने के कारण सड़क पर दिन प्रतिदिन कीचड़ में तब्दील हो जा रहा है जिससे राहगीरों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नल जल योजना से सिर्फ जल का दोहन हो रहा है उसका उचित फायदा लोगों तक नहीं पहुंच पाया अधिकतर पंचायत में सिर्फ पाइपलाइन लगाकर छोड़ दिया गया लोग इंतजार में बैठे हैं की कब मेरे घर नल जल से पानी की व्यवस्था होगी कई महीनो से ठेकेदार गायब है कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है

कहीं सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया तो कहीं सिर्फ टंकी लगाया तो कहीं-कहीं पाइप लाइन बिछाकर छोड़ दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जल जीवन मिशन सिर्फ एक मिशन ही बन कर रह गया यह मिशन पता नहीं कब पूरा होगा । कुछ चंद महिने के बाद सर्दी की मौसम खत्म हो जाएगी और पुन: गर्मी का मौसम की शुरुआत हो जाएगी लोग पानी के लिए फिर वैसे ही तरसते रह जाएंगे इसके लिए किसी तरह का कोई मैप तैयार नहीं हो रहा है सरकार को चाहिए की गर्मी शुरू होने से पहले ड्राई जॉन क्षेत्र को सर्वे कर गर्मी शुरू होने से पहले पानी पहुंचाने की प्रक्रिया में लग जानी चाहिए ।अगर सरकार का मिशन लोगों को घर घर पानी पहुंचाने का होता तो आज नल जल योजना अधर में नहीं लटका होता सरकार को चाहिए कि अधूरे पड़े कार्यो की समीक्षा कर ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य खत्म करने का निर्देश देना चाहिए जो ठेकेदार कार्य करने में सक्षम नहीं है उसे तत्काल बदल देना चाहिए जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार लोगों को घर घर तक पानी पहुंचाने में सक्षम नहीं है ।