ज्ञान ज्योति मेमोरियल महाविद्यालय, हजारीबाग में स्नातक के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम महाविद्यालय के निदेशक विनय कुमार और प्राचार्य शंभू कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। महाविद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे शहर में एक साथ शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम का भी शिक्षा प्रदान की जाती है। हमेशा हमारे ऊर्जावान शिक्षकों का मार्गदर्शन रहता हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा हमारी संस्थान तात्पर्य है केवल आपका सहयोग की अपेक्षा संस्थान को है। इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमित रंजन ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश कुमार दास,अंजली जसवाल,कोमल कुमारी,मनीष कुमार,राहुल कुमार सिंह,अनिल यादव,सचिन कुमार,मोनू कुमार,सत्यम राज,ऋतिक मिश्रा,बीरेंद्र कुमार,जोसफ दास,अंजली कुमारी और सभी सेमेस्टर दो तथा चार के विद्यार्थियों का योगदान रहा।