दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर सवा दो बजे के करीब हुई। आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि, जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए कैसे भी कर के वहां से बाहर निकले। इस दौरान कई लोगों ने तो रेस्टोरंट की छत से दूसरे घरों की छतों पर छलांग लगा दी। जिसका भयावह वीडियो भी सामने आया है।

की छत से कूदे लोग वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग रेस्टोरेंट के छत की बाउंड्री के पास भीड़ लगाकर खड़े हैं और एक-एक कर छत से नीचे दूसरे घरों की छत पर कूद रहे हैं। इस वीडियो में रेस्टोरेंट में फंसे लोगों में भयावहता की स्थिति साफतौर पर पता चल रही है। लोगों को इस बात की फिक्र नहीं हैं कि अगर छत से कूदने के वक्त उन्हें चोट आ गई तो उनके हाथ-पांव भी टूट सकते हैं। लेकिन उस वक्त लोगों को बस कैसे भी अपनी जान बचाकर भागना था इसलिए वे बिना कुछ सोचे-समझे वहां से कूद पड़े।