पहली बार केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का VIDEO आया सामने

पहली बार केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का VIDEO आया सामने

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। ये वीडियो बीजेपी ने जारी किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला बताया है। ये वही बंगला है जहां पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहते थे। वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ”खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं,

आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहे हैं।” वीडियो ने कर द‍िया है बेनकाब! वीडियो में साफ दिखता है कि केजरीवाल का घर किसी आम आदमी जैसा तो ब‍िल्‍कुल नहीं है। यह किसी 7 स्‍टार होटल जैसा दिखता है। अंदर से भी यह सभी सुख सुविधाओं से लैस है। ऑपरेशन शीशमहल में पहले ही बताया जा चुका था कि केजरीवाल के नए ‘महल’ में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगे हैं। 4-4 लाख रुपये के कमोड हैं। करोड़ों का मार्बल लगा है। यह मामला सीएम हाउस के रेनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये के खर्च से जुड़ा है। अभी तक सबकुछ डॉक्‍यूमेंट के जरिये दिखाया गया था। पहली बार नए सीएम आवास के अंदर का वीडियो सार्वजनिक हुआ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *