झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा समाज की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक दिनाँक 08/12/2024 को स्थानीय परिसदन भवन हज़ारीबाग में आयोजित की गई ! जिसमें झारखण्ड के सभी जिला से नियुक्त प्रदेश स्तरीय कोर कमेटि के सदस्य उपस्थित हुए ! बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए ! सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने बुके देकर और माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया ! बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी एवं माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू जी का राज्यस्तरीय अभिनन्दन समारोह का आयोजन राँची में किया जायेगा जिसमें पूरे झारखण्ड से विश्वकर्मा समाज के लोग हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे !

मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुझपर भरोसा करके मंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी है उसपर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगा आनेवाले दिनों में झारखण्ड की तस्वीर बदलेगी ! झारखण्ड के चहुमुखी विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होगी ! बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि झारखण्ड की राजधानी राँची में विश्वकर्मा समाज के द्वारा जनवरी महीने में माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जी का भव्य रूप से अभिनन्दन किया जायेगा ! इस अभिनन्दन समारोह में पुरे झारखण्ड के सभी जिला से हज़ारों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होंगे ! प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, डोमन राणा, हीरामन मिस्त्री, यदु राणा, संजय कुमार शर्मा, संतन शर्मा, शंकर विश्वकर्मा, विनोद राणा, गुप्तेश्वर शर्मा, विनोद शर्मा, लखन लाल शर्मा, देवकी राणा, सुभाष राणा, जीतन राणा, गणेश राणा, रामलखन राणा, प्रो जगदीश शर्मा, महावीर राणा, उमेश शर्मा, कीनू राणा, बैजू शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, अशोक राणा, बृजलाल राणा, उमेश राणा, संदीप शर्मा, सुनील राणा शामिल हुए !