दहेज के लिए प्रताड़ित नव विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

दहेज के लिए प्रताड़ित नव विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

नव विवाहिता लड़की को दहेज को लेकर प्रतांडित कर जहर खिलाया गया। शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई मौत। अब तक नहीं पहुंचा लड़की के ससुराल का कोई परिजन । हजारीबाग: सिल्वर निवासी अजीत कुमार पिता शंभू महतो के साथ बसरिया निवासी महेंद्र प्रसाद की पुत्री सपना कुमारी का विवाह दिनांक 6 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज के साथ कराया गया। 6,25000 नगद और₹200000 दहेज के रूप में दिया गया। शादी से अब तक दोनों पति-पत्नी में बीच-बीच में दहेज के अन्य मांगों को लेकर झगड़ा होता रहा । लड़की की मां ने बताई की ₹500000 और एक मोटर साइकिल डिमांड किया जा रहा था। जो मेरे पास मौजूद नहीं था इसी को लेकर मारपीट लगातार होता रहा बीच-बीच में परिवार के सदस्यों द्वारा इसकी समझौता आपस में कर ली गई। और झगड़े को शांत कराया जाता रहा। दिनांक 8 दिसंबर 2024 को मारपीट की सूचना महेंद्र प्रसाद को मिली। उससे पहले जानकारी दी जा रही है कि सिल्वर में इस झगड़ा को लेकर स्थानीय लोगों ने भी आपसी सहमति बनाने का निर्णय लिया था पर यह मामला वहां तक नहीं रुक । धीरे-धीरे तुल पकड़ता गया और लड़की की माता द्वारा बताया गया

कि मुझे दामाद के द्वारा फोन कर बुलाया गया मैं झुमरा बाजार पहुंची मेरी बेटी को दामाद, समधिन और दो तीन अज्ञात लोगों ने झुमरा बाजार में बेटी को मेरे पास छोड़कर चले गए बेटी को लेकर घर आते वक्त रास्ते में बेटीका तबीयत बिगड़ने लगा आधे रास्ते में गाड़ी बुक कर हजारीबाग सदर अस्पताल भेजी इलाज के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना लोगों ने सपना के पति को दिया गया पर खबर लिखने तक लड़के वह लड़के के परिजनों की उपस्थिति नहीं हो पाई। कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिया गया खबर लिखने तक पोस्टमार्टम किया गया आगे बॉडी को क्रिया क्रम के लिए कहां ले जाया जाएगा विचार नहीं बन पाई है। सदर अस्पताल हजारीबाग में ग्राम बसरिया के ग्रामीण उपस्थित हुए जिसमें मिट्ठू रविदास सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, गोपाल पांडे,विजय प्रसाद, संजय प्रसाद , मुकेश प्रसाद, संजय प्रसाद कुशवाहा, संतोष प्रसाद कुशवाहा, संतोष मोदी, दीपक कुमार, अरविंद कुमार कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, लालदेव महतो,अमरेश ठाकुर संग सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *