हजारीबाग में सोनिया गांधी का 67वां जन्मदिन मनाया, जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

हजारीबाग में सोनिया गांधी का 67वां जन्मदिन मनाया, जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में त्याग की मुर्ति व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सोनिया गांधी का 67 वां जन्म दिन सादगी से मनाया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव नें उनकी दीर्घयु की कामना करते हुए कहा कि जब 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई तो सोनिया गांधी को कई लोगों ने नेहरू-गांधी वंश का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना और उन्हें कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने की पेशकश की गई । उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सार्वजनिक रूप से राजनीति पर चर्चा करने से इन्कार कर दिया । हालांकि 1993 में उन्होंने उत्तरप्रदेश के अमेठी में राजीव गांधी के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया । इसके बाद उन्होंने भारतीय सार्वजनिक जीवन के लिए समर्पित ट्रस्टों और समितियों की ओर पुरे देश का दौरा किया । 1998 में सोनिया गांधी तत्कालीन संघर्षरत कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनने के लिए सहमत हुई । कार्यक्रम के पश्चात जरूरमदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया । महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत प्रदेश सचिव बिनोद सिंह प्रखंड अध्यक्ष अजित सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान वरिष्ठ कांग्रेसी लाल बिहारी सिंह, राजू चौरसिया, अजय गुप्ता, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, साजिद अली खान, दीपक गुप्ता, सलीम रजा, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, राजू यादव, अजित अनिल भुईंया, भैया असीम कुमार, मो. वारिस, सैयद अशरफ अली, सोनू वर्मा, शब्बीर अली, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *