
सपा नेता रफ़ी ख़ान गिरोह के साथ मिलकर नक़ली नोट छापता था, लेकिन अब उसे अपनी ही नकली टांग पर चलना होगा! ये बाबा की UP है, यहाँ ऐसे मामलों का इलाज ढंग से किया जाता है। कानून से बचने का कोई रास्ता नहीं, और अब रफ़ी ख़ान को इसका सामना करना पड़ेगा। यूपी में सबको उनकी करतूतों की सजा मिलती है।