दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इस बीच रविवार शाम दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश भी हुई। इस बारिश का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में दिल्ली में खूब ठंड पड़ेगी। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर निकलें। ये सर्दी बीमार करने के लिए काफी है। बारिश का वीडियो दिल्ली के पंडारा पार्क से सामने आया है।

दिल्ली में रविवार सुबह कैसा रहा मौसम? भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह ठंड रही और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, जो सुबह 9 बजे 276 का स्तर दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।