पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का फर्ज है नेहा खरे
महानगर के जोनल पार्क में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के तत्वाधान में कोविड महामारी के दौरान जो अपनो से दूर चले गए उनकी याद में आज विशेष पौधा रोपण किया गया इस मौके पर मुख्य अथिति कर्नल विपिन सर रहे उन्होंने आयोजन टीम की जमकर सराहना की।
संस्था की अध्यक्ष नेहानीरज खरे की पहल पर एक पौधा अपनो के नाम लगाए जाने का आयोजन किया गया जिसमें राम देव योगा ग्रुप के मेम्बरों ने भी बढ़चढ़ कर सहयोग किया और कई तरह के पौधे रोपे गए मुख्य अथिति विपिन सर ने कहा कि संस्था के द्रारा पर्यावरण के प्रति लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है हमलोग ब्रक्षो को अपना मित्र समझे पेड़ो से हम सभी को कई तरह के लाभ मिलते हैं इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ,सचिब रेखा झा, कोषाध्यक्ष पूनम सिंह आदि का तिलक लगाकर स्वागत किया गया नेहा खरे ने कहा की पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का फर्ज है शहरों बढ़ रहे हैं जंगल कम हो रहे हैं जो इस धरती के लिए घातक है इस लिए हम सभी को अधिक से अधिक पोधे लगाने है और उनकी रक्षा करनी है जिससे आक्सीजन की कमी न हो इस मौके पर लक्ष्मी चौबे, हंस चौबे, रजनी पांडे ऊषा, एम पी सिंह,कुसुम वर्मा,राजेश कुमार,राजीव गुप्ता, सुनील बहल, एम पी कटियार,राकेश श्रीवास्तव,राहुल श्रीवास्तव, सीमा सिंह,कल्पना सिंह,नीराज साहू,आदि मौजूद रहे रिर्पोट समद अली