जामुड़िया इलाके के गिरिधन मेटल लिमिटेड फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से 30 नवंबर को एक बाइक चोरी हो गयी थी.बाइक मालिक ने 5 दिसंबर को जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज करायी….शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाना की पुलिस ने जांच शुरू की.जामुड़िया थाना ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद 6 दिसंबर को शिबपुर मोड़ से शिरीषडांगा के एक युवक को हिरासत में लिया.उससे पूछताछ की तो पता चला कि इसी युवक ने बाइक की चोरी की है.जब उसे आसनसोल कोर्ट ले जाया गया तो जज ने गिरफ्तार युवक को 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

पुलिस की जांच के मुताबिक नंदी की एक बंद पड़ी ईंट भट्ठे से चोरी की गई बाइक की नंबर प्लेट युवक ने बदल दी थी.पुलिस ने वहां से चोरी की बाइक बरामद कर ली.रविवार को फिर गिरफ्तार आरोपी युवक को आसनसोल ने कोर्ट भेज दिया.बाइक मालिक जनार्दन महातो ने बताया की 29 नवंबर को गिरिधन मेटल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में अपनी बाइक छोड़ कर फैक्ट्री में काम करने लगे. 30 नवंबर को वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं थी… काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता न चलने पर मैंने 5 दिसंबर को जामुड़िया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई.उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद उन्हें थाना से सूचना मिली कि बाइक मिल गई है. यह खबर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई…. वहीं जनार्दन महातो ने जामुड़िया थाना की पुलिस को दिया धन्यवाद.