पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त हरीपुर के राम मंदिर में भगवन श्री राम और माता सीता का वर्ष गाँठ मनाया गया।इस दौरान राम मंदिर के मुख्य पुजारी पवन पांडे नें बताया की हर वर्ष मार्ग शीश महीना शुक्ल पक्ष श्री पंचमी तिथि को भगवन श्री राम और माता सीता का वर्ष गांठ मनाया जाता है हमलोग हर वर्ष इसी दिन यह कार्यक्रम करते है ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे सनातन धर्म को और अच्छे सें जन सके।

उन्होंने कहा की इस अवसर पर हमलोग भगवन राम और माता सीता का विवाह का संगीत मय कार्यक्रम का भी आयोजन किये है।इस दौरान राम मंदिर पूजा कमिटी के अध्यक्ष आरती केशरी,केसीयर उत्सव शाव,सेक्रेटरी दिनेश नोनिया,बिक्रम कुमार,संगीत कर अंजलि कर्मकार,धरमिन्दर कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।