विगत 2 दिन पूर्व कोरिडीह 3 न: खटाल निवासी कृष्णा यादव के खटाल में असामाजिक तत्वों के लोगों ने आग लगा दिए थे ,यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह एटक बीसीसीएल जॉन के रीजनल उपाध्यक्ष रामाशीश यादव के सूचना पर बाघमारा के नव निर्वाचित विधायक श्री शत्रुघ्न महतो अविलंब खटाल पहुंचे ,पूर्ण रूप से जले खटाल, व मवेशी को देखकर अत्यंत भावुक हो गए ,

स्थिति देखते हुए माननीय विधायक जी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहे मानव जीवन में ऐसे असामाजिक,दुराचार लोग हैं जो ऐसे बेजुबानों को आग के हवाले करते हैं,मैं इस घटना में संलिप्त लोगों को जांच कर अति उच्च कार्यवाही के लिए संकल्पित हूं,ऐसे लोगों को सजा दिलाने का काम करूंगा ,, तदोपरांत विधायक महोदय जान माल की अपूर्णीय क्षति को संज्ञान में लेकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिए.. मौके पर रामाशीश यादव ने विधायक महोदय को तहे दिल से आभार व्यक्त किए..