जिले में बढ़ते अपराध पर भीम आर्मी का धरना, जल्द कार्रवाई की मांग | 

जिले में बढ़ते अपराध पर भीम आर्मी का धरना, जल्द कार्रवाई की मांग | 

जिले में बढ़ते अपराध को लेकर भीम आर्मी, एवं आजाद समाज पार्टी ने दिया धरना कहि ये बात जिले में बढ़ते अपराध को लेकर शनिवार को पुराना धरना स्थल पर भीम आर्मी, एवं आजाद समाज पार्टी संयुक्त एकदिवसीय धरना दिया गया। यह धारणा भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार के नेतृत्व में किया गया, वंही कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में-भीम आर्मी के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष,महेंद्र दास , प्रदेश महासचिव,लक्ष्मण रवि उपस्थित हुए। वहीं धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि हज़ारीबाग जिला में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के विरोध में एवं खुले आम हो रहे हत्याओं के विरोध में एवं लचर प्रशासनिक व्यवस्था के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। और प्रशासन से यह माँग किया गया है ।कि विभिन्न क्षेत्रों में गोलीकांड से हुए हत्या के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ।और शहर में शांति माहौल स्थापित किया जाए, अगर पुलिस प्रशासन जल्द हमारी माँग पूरी नही करती है। तो भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी (कां)के द्वारा हज़ारीबाग जिला में उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही धरना पर बैठे जिला अध्यक्ष-विनोद कुमार, ने बताया कि हजारीबाग जिले में 37 दिनों में चार हत्या हुई है ।

और सभी हत्या गोली मारकर हुई उन्होंने यह भी बताया कि यह लोग चर्चित थे। समाज में इनकी पहचान थी इसलिए हत्या का मामला सुर्खियों में है। लेकिन हजारीबाग जिले में कई ऐसी हत्या हुई है जो गरीब और दलित परिवार से थे। जो पुलिस के फाइल में ही दब कर रह गया है पूर्व में भी एक दलित महिला की हत्या कटकमदाग प्रखंड में हुई थी। जिसकी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज ने कहा कि जिले में लगाते हो रहे हत्याकांड से हजारीबाग की जनता दहशत में है और हजारीबाग की प्रशासनिक व्यवस्था निकम्मी हो चुकी है एक सप्ताह के अंदर अगर सभी गोली काण्ड का उद्भेदन के साथ साथ अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले में प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण हजारीबाग में चक्का जाम किया जाएगा।साथ ही साथ सांसद मनीष जैसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारीबाग के सांसद को बंगलादेश के हिंदूओं की फ़िक्र है और यहां अपने संसदीय क्षेत्र में जिनकी हत्याएं हो रही है क्या वो हिंदू नहीं है इन हत्याओं पर कुछ क्यों नहीं बोलते? वही धरना स्थल पर महासचिव-बशुदेव राम,उपाध्यक्ष-आफताब अंशारी, भीम आर्मी जिला महासचिव,महेश रंजन,उपाध्यक्ष-विकाश कुमार,सचिव,नरेश रविदास दास,उपाध्यक्ष-उमेश दास, मीडिया प्रभारी-जैकी पासवान,नगर अध्यक्ष,नीरज कुमार,राहुल कुमार,देवकी राम,बिनय कुमार,सन्नी कुमार,वीरेंद्र कुमार,प्रेम रविदास,सहदेव प्रसाद अंजना, नरेश रविदास,जागो रविदास,भुवनेश्वर रविदास इंद्रदेव रविदास, एवं सैंकड़ो महिला पुरूष उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *